स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2011 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन अक्तूबर-2023 में उनका तलाक भी हो गया था। धवन का एक बेटा है जिसका नाम है जोरावर। तलाक के बाद धवन का अपने बेटे से मिलना मुश्किल हो गया है। वह अपने बेटे से फोन पर बात तक नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने बेटे से जुड़ने का तरीका निकाल लिया है। 
धवन और आयशा का तलाक दोनों के लिए ही अच्छा नहीं था। आयशा, जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गईं। बेटे की कस्टडी उनके ही पास है। उन्होंने धवन को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है जिसके कारण वह अपने बेटे से बात नहीं कर पाते हैं। धवन ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में अपने दर्द का खुलासा किया है।