कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण रविवार को फिर से यातायात जाम की स्थिति बन गई। सुबह सात बजे से ही वाहनों की संख्या बढ़ने लगी और बड़ौरी टोल प्लाजा से अल्लीपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रयागराज की ओर जाने वाली लेन में चार किलोमीटर तक वाहनों का रेला इस कदर रहा कि वाहन तिल-तिल भर आगे बढ़ते रहे।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। सप्ताहांत में महाकुंभ श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ से कानपुर-प्रयागराज हाईवे का यातायात रविवार को फिर चरमरा गया। सुबह सात बजे वाहनों की संख्या बढ़ी तो बड़ौरी टोल प्लाजा से अल्लीपुर तक वाहनों का जमावड़ा लग गया।
प्रयागराज की ओर जाने वाली लेन में चार किलोमीटर तक वाहनों का रेला इस कदर रहा कि वाहन तिल-तिल भर आगे बढ़ते रहे। तीन घंटे तक कैंची मोड से लेकर अल्लीपुर तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह पहर टोल से निकलने वाले वाहनों की संख्या ढाई हजार से ऊपर रही।
जाम का असर यह रहा कि छिवली नदी से लेकर नउवाबाग तक रेंगते हुए वाहन निकलते रहे। अल्लीपुर के पास कुछ वाहन उल्टी लेन पर आ गए, जिससे थोड़ी देर तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन में भी यातायात प्रभावित हो गया। हलांकि दोपहर बाद स्थिति सामान्य रही।
4
5
0
1
Excellent
4.5 / 5
-
Battery Life and Charging Time
4/5 Excellent -
Motor Power and Performance
5/5 Amazing -
Comfort and Design
4/5 Excellent -
Sustainability Features
5/5 Amazing
Pros
- Great range
- Powerful motor
Cons
- Slightly bulky design
- Charging stations not widespread