अमेरिकन महिला पर छाया ‘डॉली चायवाला’ बनने का खुमार, इस हरकत पर हैरान हुए यूजर्स

सोशल मीडिया पर एक अमेरिकन महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जेसिका नामक महिला भारतीय डॉली चायवाला से प्रेरित होकर अपने किचन में चाय बनाने की कोशिश में है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट की बारिश की है। इस महिला के अंदाज को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।

American Women Viral Video, नई दिल्ली: ‘डॉली चायवाला’ न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर हो चले हैं। डॉली चायवाले की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला भारतीय ‘डॉली चायवाला’ की नकल करते दिख रही है। वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो एक अमेरिकन महिला का है। महिला ने भारतीय डॉली चायवाले की नकल करने की कोशिश की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the_vernekar_family नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में जेसिका नामक एक खुशमिजाज महिला चाय और समोसे के साथ नजर आ रही है और खुशी से आवाज लगाती दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में आप देख पाएंगे महिला “चाय, चाय, ​​समोसे-समोसे, भज्जी-भज्जी, चटनी-चटनी।” जैसे शब्दों को बोलते हुए दिख रही है। उसकी इस हरकत को देखकर उसके पति थोड़ा नाराज होते हैं, बावजूद इसके महिला अपनी ये हरकत जारी रखती है। इतना ही नहीं इस महिला ने अपने किचन में चाय बनाने की कोशिश भी की है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, विशेषकर ये वीडियो भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।

228
Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Recent Posts: