महाराष्ट्र की सियासत में नई खिचड़ी पकने लगी है। सियासी दलों में मुलाकात और तारीफ का दौर जारी है। निकाय चुनाव से पहले सभी सियासी दल अपने सहयोगियों के सामने शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ठाकरे समेत पार्टी के कई नेताओं ने मुलाकात की तो दूसरी तरफ शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की जमकर तारीफ की।
HighLights
- देवेंद्र फडणवीस से दो बार मिले उद्धव।
- एक बार आदित्य ठाकरे ने की मुलाकात।
- शरद ने एकनाथ शिंद को सम्मानित किया।
फडणवीस से मिले उद्धव और आदित्य
पिछले ढाई महीने में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम फडणवीस से तीन बार मुलाकात की। आदित्य ठाकरे ने सीएम से दो बार और उनके पिता उद्धव ठाकरे ने एक बार मुलाकात की है। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने भी फडणवीस से मुलाकात की है। उद्धव ठाकरे के इस बदले रुख की चर्चा है, क्योंकि इससे पहले उनकी पार्टी के नेता खुलकर फडणवीस की आलोचना करते थे। शिवसेना (यूबीटी) फडणवीस पर पार्टी को तोड़ने का आरोप भी लगाती रही है।